CHAPTER-10 ALTERNATING CURRENT 1. पावर फैक्टर बढाने के लिए केपेसिटर पैरलल में लगाना चाहिए। 2. शुद्ध केपेसिटिव परिपथ मंे करन्ट एप्लाइड वोल्टेज से आगे रहती है। 3. भारत की फ्रिक्वेन्सी 50 Hz है। 4. का पूरा नाम है। 5. इम्पीडेन्स की इकाइ्र ओम्ह Ω है। 6. एडमिटैन्स Y= √ R 2 + B 2 होता है। 7. ए.सी. सर्किट में चोक का प्रयोग करन्ट को निन्त्रित करने हेतु किया जाता है। 8. केपेसिटव रिएक्टेन्स X C =1/2 πfC होता है। 9. अस्थिर कॉन्टेक्ट प्वाइॅन्ट पर स्पार्किंग कम करने के लिए केपेसिटर का प्रयोग किया जाता है। 10. पावर फैक्टर कम...